टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल ने 18 दिसंबर को शाश्वत शर्मा को अगले 5 साल के लिए के अपना मैनेजिंग डायरेक्ट और CEO नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल 1 जनवरी 2026 से शुरू होगा। साथ ही गोपाल विट्टल 1 जनवरी, 2026 को भारती एयरटेल के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट का पदभार संभालेंगे और कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों की देखरेख करेंगे।
