Get App

Bharti Airtel ने शाश्वत शर्मा को बनाया अपना नया MD और CEO, 1 जनवरी से संभालेंगे कामकाज

साथ ही मौजूदा CEO गोपाल विट्टल 1 जनवरी, 2026 से भारती एयरटेल के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट का पदभार संभालेंगे और कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों की देखरेख करेंगे। एयरटेल ने सौमेन रे को अपना ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर भी नियुक्त किया है। रे हाल ही में भारती एयरटेल इंडिया के फाइनेंस चीफ थे

Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 18, 2025 पर 7:16 PM
Bharti Airtel ने शाश्वत शर्मा को बनाया अपना नया MD और CEO, 1 जनवरी से संभालेंगे कामकाज
Bharti Airtel ने शशवत शर्मा को बनाया अपना नया MD और CEO

टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल ने 18 दिसंबर को शाश्वत शर्मा को अगले 5 साल के लिए के अपना मैनेजिंग डायरेक्ट और CEO नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल 1 जनवरी 2026 से शुरू होगा। साथ ही गोपाल विट्टल 1 जनवरी, 2026 को भारती एयरटेल के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट का पदभार संभालेंगे और कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों की देखरेख करेंगे।

एयरटेल ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया, "शाश्वत शर्मा वर्तमान में भारती एयरटेल के CEO नामित हैं और कंपनी के कंज्यूमर बिजनेस को लीड करते हैं। इसके अलावा, उन्होंने मौजूदा CEO गोपाल विट्टल के साथ मिलकर काम किया है, जिससे उन्हें सभी बिजनेस पहलुओं और कामों की गहरी समझ मिली है। अपने पिछले पदों पर, शाश्वत ने कंज्यूमर बिजनेस का नेतृत्व किया है और एयरटेल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के रूप में सभी ऑपरेशन की जिम्मेदारी संभाली है। उन्होंने अपने सभी कामों में बेहतरीन प्रदर्शन और सार्थक प्रभाव डालने का शानदार रिकॉर्ड बनाया है।"

एयरटेल ने पूर्व CEO गोपाल विट्टल के बारे में कहा, "अपनी नई भूमिका में, कंपनियों की देखरेख के अलावा, गोपाल डिजिटल और टेक्नोलॉजी, नेटवर्क रणनीति, प्रोक्योरमेंट एंड टैलेंट के क्षेत्रों में ग्रुप के तालमेल को बढ़ावा देने के लिए भी जिम्मेदार होंगे। वे ग्रुप की रणनीति पर भी फोकस करेंगे और संगठन को विकास के अगले चरण के लिए तैयार करेंगे।"

एयरटेल ने सौमेन रे को अपना ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर भी नियुक्त किया है। रे हाल ही में भारती एयरटेल इंडिया के फाइनेंस चीफ थे, यह भूमिका उन्होंने पिछले चार सालों तक निभाई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें