वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल लिमिटेड के शेयरों में 18 दिसंबर को दिन में 20 प्रतिशत तक की बंपर बढ़त दिखी। BSE पर शेयर 522.50 रुपये के हाई तक गया और अपर सर्किट हिट हुआ। लेकिन सर्किट नहीं लगा। बाद में शेयर 19 प्रतिशत बढ़त के साथ 517.55 रुपये पर सेटल हुआ। एक दिन पहले कंपनी ने बताया था कि उसकी सब्सिडियरी एजी एनवायरो इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के एक जॉइंट वेंचर को दो कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं। ये कॉन्ट्रैक्ट 1330 करोड़ रुपये के हैं। इन्हें बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने मुंबई शहर में म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट (MSW) के कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन के लिए दिया है।
