Get App

Auto stocks decline : ऑटो शेयरों में चौथे दिन भी गिरावट, इंट्राडे में हीरो मोटो 5% तक टूटा, अब आगे क्या?

Auto stocks decline : संवर्धना मदरसन इंटरनेशनल के शेयर 2 प्रतिशत से ज़्यादा गिरकर 117.09 रुपये प्रति शेयर के आसपस बंद हुए हैं। ये इस हफ़्ते अब तक स्टॉक का सबसे निचला स्तर है। UNO मिंडा के शेयर भी गिरे है। इसमें लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट आई है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 18, 2025 पर 5:23 PM
Auto stocks decline : ऑटो शेयरों में चौथे दिन भी गिरावट, इंट्राडे में हीरो मोटो 5% तक टूटा, अब आगे क्या?
नरेन अग्रवाल ने कहा कि इन्वेस्टमेंट के नज़रिए से देखें तो ऑटो स्टॉक्स में यह करेक्शन अच्छे शेयर चुनने का मौका दे रहा है। उन्होंने आगे कहा कि शहरी खर्च में बढ़त, बेहतर ग्रामीण ट्रेंड और रिप्लेसमेंट साइकिल जैसे डिमांड ड्राइवर अभी भी बरकरार हैं

Auto stocks decline : 18 दिसंबर को हुई ट्रेडिंग में ऑटोमोबाइल कंपनियों और ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियों के शेयर गिर गए, जिससे निफ्टी ऑटो इंडेक्स लगातार चौथे सेशन में लाल निशान में बंद हुआ है। आज भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ यह तेज़ गिरावट आई है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.6 प्रतिशत से ज़्यादा गिरकर 27,316 के आसपास बंद हुआ है। इंट्राडे में इंडेक्स लगभग 2 प्रतिशत गिरकर एक महीने के निचले स्तर 27,013.75 पर पहुंच गया था। एक एनालिस्ट ने कहा कि ऑटो स्टॉक्स लगातार चौथे सेशन में वैल्यू खोते दिखे। डिमांड से जुड़ी चिंताओं और ब्रॉडर मार्केट रिस्क के कारण इन पर लगातार दबाव बना हुआ है।

हीरो मोटो में तेज गिरावट

हीरो मोटो में आज गिरावट देखने को मिली है। ब्रोकर्स ने भी शेयर का लक्ष्य घटाया है। ग्लोबल ब्रोकरेजेस के डाउनग्रेड से शेयर में दबाव दिखा। जेफरीज ने स्टॉक की रेटिंग Hold से घटाकर Underperform कर दी है। जेफरीज ने इसका लक्ष्य मूल्य भी 5,550 रुपए प्रति शेयर से घटाकर 4,950 रुपए प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक मौजूदा स्तर से शेयर में 15 फीसदी की गिरावट संभव है। बता दें कि हाल ही में UBS ने भी कंपनी के मार्केट शेयर घटने पर चिंता जताई थी।

जेफरीज ने कहा है कि नवंबर- दिसंबर में कंपनी क रजिस्ट्रेशन मार्केट शेयर घटा है। फेस्टिव सीजन के बाद मार्केट शेयर पर दबाव देखने को मिला है। स्टॉक के वैल्युएशन महंगे है। शेयर वित्त वर्ष 2027 के 20x P/E पर ट्रेड कर रहा है। इस साल शेयर में 40 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। उधर UBS ने भी कहा है कि दिसंबर में कंपनी का मार्केट शेयर 39 फीसदी से घटकर 19 फीसदी पर आ गया है। मार्केट शेयर में गिरावट से निवेशक चिंतित हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें