Auto stocks decline : 18 दिसंबर को हुई ट्रेडिंग में ऑटोमोबाइल कंपनियों और ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियों के शेयर गिर गए, जिससे निफ्टी ऑटो इंडेक्स लगातार चौथे सेशन में लाल निशान में बंद हुआ है। आज भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ यह तेज़ गिरावट आई है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.6 प्रतिशत से ज़्यादा गिरकर 27,316 के आसपास बंद हुआ है। इंट्राडे में इंडेक्स लगभग 2 प्रतिशत गिरकर एक महीने के निचले स्तर 27,013.75 पर पहुंच गया था। एक एनालिस्ट ने कहा कि ऑटो स्टॉक्स लगातार चौथे सेशन में वैल्यू खोते दिखे। डिमांड से जुड़ी चिंताओं और ब्रॉडर मार्केट रिस्क के कारण इन पर लगातार दबाव बना हुआ है।
