शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक की चीनी मालिक बाइटडांस, कंपनी के 80% से ज्यादा US एसेट्स को अमेरिकी और ग्लोबल इनवेस्टर्स को बेचने के लिए तैयार हो गई है। अमेरिकी सरकार के बैन से बचने के लिए कंपनी ऐसा कर रही है। कंपनी ने 3 बड़े इनवेस्टर्स के साथ बाइंडिंग एग्रीमेंट साइन किए हैं। रॉयटर्स के मुताबिक, TikTok के CEO शाउ जी च्यू ने यह बात कर्मचारियों को बताई है।
