Get App

TikTok के 80% से ज्यादा US एसेट्स बेचने के लिए ByteDance हुई तैयार, 3 निवेशकों के साथ एग्रीमेंट साइन

TikTok Sale: यह डील अगस्त 2020 से अमेरिका में टिकटॉक के भविष्य को लेकर चली आ रही अनिश्चितता को खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। एक नया TikTok US जॉइंट वेंचर बनाया जाने वाला है। 19.9% ​​हिस्सा ByteDance के पास रहेगा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 19, 2025 पर 8:35 AM
TikTok के 80% से ज्यादा US एसेट्स बेचने के लिए ByteDance हुई तैयार, 3 निवेशकों के साथ एग्रीमेंट साइन
TikTok के CEO शाउ जी च्यू ने यह बात कर्मचारियों को बताई है।

शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक की चीनी मालिक बाइटडांस, कंपनी के 80% से ज्यादा US एसेट्स को अमेरिकी और ग्लोबल इनवेस्टर्स को बेचने के लिए तैयार हो गई है। अमेरिकी सरकार के बैन से बचने के लिए कंपनी ऐसा कर रही है। कंपनी ने 3 बड़े इनवेस्टर्स के साथ बाइंडिंग एग्रीमेंट साइन किए हैं। रॉयटर्स के मुताबिक, TikTok के CEO शाउ जी च्यू ने यह बात कर्मचारियों को बताई है।

यह डील अगस्त 2020 से अमेरिका में टिकटॉक के भविष्य को लेकर चली आ रही अनिश्चितता को खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उस वक्त तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार इस ऐप पर बैन लगाने की नाकाम कोशिश की थी। टिकटॉक को 17 करोड़ से ज्यादा अमेरिकी रेगुलर बेसिस पर इस्तेमाल करते हैं।

सितंबर 2025 में ट्रंप ने उस कानून को लागू किए जाने को 20 जनवरी 2026 तक के लिए टाल दिया था, जो टिकटॉक ऐप पर तब तक प्रतिबंध लगाता है जब तक कि चीनी मालिक इसमें पूरी हिस्सेदारी बेच नहीं देते। ट्रंप ने यह भी घोषणा की थी कि यह डील विनिवेश की शर्तों को पूरा करती है।

बनेगा नया वेंचर TikTok USDS Joint Venture LLC

सब समाचार

+ और भी पढ़ें