Jio Platforms news : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की डिजिटल और टेक सब्सिडियरी, जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड, 2024-25 के दौरान भारत की सबसे बड़ी ग्लोबल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (IP) क्रिएटर बनकर उभरी है। इसकी वजह ये है कि यह अपने सभी बिजनेस डिवीजनों को AI-नेटिव बनाने पर फोकस कर रही है। पेटेंट, डिज़ाइन और ट्रेड मार्क्स के कंट्रोलर जनरल के ऑफिस द्वारा जारी एक सालाना रिपोर्ट के मुताबिक,जियो प्लेटफॉर्म्स ने 1,037 इंटरनेशनल पेटेंट के साथ बढ़त बनाई है। यह TVS मोटर जैसी दूसरी भारतीय कंपनियों से कहीं ज़्यादा है, जिसने 238 पेटेंट फाइल किए हैं। इसके बाद CSIR (70), IIT मद्रास (44), और ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (31) का नंबर आता है।
