Get App

Stock Market: अपने ऑल टाइम हाई से 80% टूटा ये ट्रैवल इंडस्ट्रीज का शेयर, कहीं आप भी तो इसमें नहीं फंस गए

Stock Market: कॉर्पोरेट एक्शन के चलते स्टॉक काफी सुर्खियों में बना रहा। नवंबर 2024 में एक बार फिर से कंपनी ने 1:1 का बोनस जारी किया था। बाजार ने भी इन खबरों पर पॉजिटिव रिएक्ट किया, लेकिन असल दिक्कत तब शुरु हुई जब कंपनी में प्रोमोटर्स ने ओपन मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बेचनी शुरु की।

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Dec 18, 2025 पर 4:59 PM
Stock Market: अपने ऑल टाइम हाई से 80% टूटा ये ट्रैवल इंडस्ट्रीज का शेयर, कहीं आप भी तो इसमें नहीं फंस गए
Easy Trip Planners का शेयर अपने ऑल टाइम हाई से 80% टूट चुका है। यह भी ऐसा स्टॉक है जिसमें आईपीओ के बाद काफी बड़ी रैली देखने को मिली जो टिक नहीं पाई।

Easy Trip Planners Share Price: ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म कारोबार से जुड़ी Easy Trip Planners का शेयर अपने ऑल टाइम हाई से 80% टूट चुका है। यह भी ऐसा स्टॉक है जिसमें आईपीओ के बाद काफी बड़ी रैली देखने को मिली जो टिक नहीं पाई। नतीजा एकाएक स्टॉक में बड़ी गिरावट देखने को मिली। शेयर 1 साल में करीब 55% परसेंट नीचे फिसला है।

कंपनी के कारोबार पर नजर डालें तो यह ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म में कारोबार करती है। फ्लाइट्स, होटल, हॉलीडे पैकेज से जुड़ी सुविधा देती है। रेल, बस, कैब, चार्टर के साथ वीजा सर्विस भी देती है। आपको याद होगा कि 2020 के बाद से ही ट्रैवल, हॉस्पिटेलिटी की थीम बड़ी तेजी से चल रही थी और इस थीम्स से जुड़े शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली थी।

कॉर्पोरेट एक्शन से सुर्खियों में रहा शेयर

हालांकि कॉर्पोरेट एक्शन के चलते स्टॉक काफी सुर्खियों में बना रहा। कंपनी ने फरवरी 2022 में 1:1 का बोनस जारी किया था । नवंबर 2022 में कंपनी ने 3:1 में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया था। वहीं नवंबर 2024 में एक बार फिर से कंपनी ने 1:1 का बोनस जारी किया था। बाजार ने भी इन खबरों पर पॉजिटिव रिएक्ट किया, लेकिन असल दिक्कत तब शुरु हुई जब कंपनी में प्रोमोटर्स ने ओपन मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बेचनी शुरु की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें