अहान पांडे, बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'सैयारा' के हीरो, इन दिनों अपनी ऑन-स्क्रीन रोमांस से ज्यादा फैमिली सीक्रेट के लिए सुर्खियों में हैं। अपनी बड़ी बहन अलाना पांडे के पुराने यूट्यूब व्लॉग का एक क्लिप वायरल हो गया है, जिसमें 27 साल का ये एक्टर मजाकिया अंदाज में बहन पर इल्जाम लगाता है कि उन्होंने उसे महज 15 साल की उम्र में पहली सिगरेट ट्राई करने को मजबूर किया। फैंस को ये भाई-बहन का कच्चा झगड़ा इतना पसंद आया कि सोशल मीडिया वीडियो क्लीप वायरल हो गई।
