Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News DECEMBER 23, 2025 / 3:52 PM IST

Stock Market Highlights : सपाट बंद हुए Sensex-Nifty, IT पर रहा दबाव, मीडिया और मेटल शेयर चमके

Stock Market Highlights : कारोबार के अंत में सेंसेक्स 43 प्वाइंट गिरकर 85,525 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी निफ्टी 5 प्वाइंट चढ़कर 26,177 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 4 प्वाइंट गिरकर 59,300 पर बंद हुआ है। मिडकैप 1 प्वाइंट चढ़कर 60,816 पर बंद हुआ है

Stock Market Highlights : बजार की चाल आज सपाट रही है।  Sensex-Nifty बिना किसी खास बदलाव के फ्लैट बंद हुए है। आज के सत्र में IT शेयरों पर दबाव रहा। वहीं, मीडिया और मेटल शेयर चमके है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 43 प्वाइंट गिरकर 85,525 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी निफ्टी 5 प्वाइंट चढ़कर 26,177 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी  4 प्वाइंट गिरकर 59,300 पर बंद हुआ है। मिडकैप 1 प्वाइंट चढ़कर 60,816 पर बंद हुआ ह

Stock Market LIVE Updates:वॉल स्ट्रीट में तेज़ी के बाद एशियाई बाजारों में भी लगातार दूसरे दिन बढ़त देखने को मिल रही है। इससे यह संकेत मिलता है कि जिस ईयर एंडिंग रैली की इतनी चर्चा हो रही थी, वह अब ज़ोर पकड़ रही है
Stock Market LIVE Updates:वॉल स्ट्रीट में तेज़ी के बाद एशियाई बाजारों में भी लगातार दूसरे दिन बढ़त देखने को मिल रही है। इससे यह संकेत मिलता है कि जिस ईयर एंडिंग रैली की इतनी चर्चा हो रही थी, वह अब ज़ोर पकड़ रही है
DECEMBER 23, 2025 / 3:49 PM IST

Market Close : सपाट बंद हुआ बाजार

23 दिसंबर को उतार-चढ़ाव भरे सेशन में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स में मामूली बदलाव के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 43 प्वाइंट गिरकर 85,525 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी निफ्टी 5 प्वाइंट चढ़कर 26,177 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 4 प्वाइंट गिरकर 59,300 पर बंद हुआ है। मिडकैप 1 प्वाइंट चढ़कर 60,816 पर बंद हुआ है। निफ्टी पर कोल इंडिया, श्रीराम फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, पावर ग्रिड कॉर्प प्रमुख गेनर रहे, जबकि इंफोसिस, भारती एयरटेल, सिप्ला, टेक महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स लूजर रहे। सेक्टोरल फ्रंट पर, IT, हेल्थकेयर, PSU बैंक, रियल्टी 0.3-1 प्रतिशत नीचे रहे, जबकि मीडिया इंडेक्स 1 प्रतिशत ऊपर और मेटल इंडेक्स 0.4 प्रतिशत बढ़ा। BSE मिडकैप इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 प्रतिशत बढ़ा।

    DECEMBER 23, 2025 / 3:26 PM IST

    Stock market today: CLSA ने अंबुजा सीमेंट्स पर 'आउटपरफॉर्म' और ACC पर 'होल्ड' रेटिंग बरकरार रखी

    CLSA ने अंबुजा सीमेंट्स पर 'आउटपरफॉर्म' और ACC पर 'होल्ड' रेटिंग बरकरार रखी है। उसका कहना है कि ACC और ओरिएंट का अंबुजा के साथ मर्जर से शेयरहोल्डर्स को लगभग 10 प्रतिशत वैल्यू बढ़ने की उम्मीद है। बोर्ड ने ACC के लिए 328:100 और ओरिएंट के लिए 33:100 के स्वैप रेशियो के साथ ट्रांजैक्शन को मंज़ूरी दे दी है। ACC का अंबुजा के मुकाबले भारी डिस्काउंट और लंबे समय तक खराब परफॉर्मेंस अंबुजा के शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू बढ़ने में मदद करता है। यह ट्रांजैक्शन कई अप्रूवल पर निर्भर है, जिसमें माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स की सहमति भी शामिल है।

    अंबुजा: आउटपरफॉर्म कॉल, टारगेट प्राइस 680 रुपये

    ACC: होल्ड कॉल, टारगेट प्राइस 2,035 रुपये

      DECEMBER 23, 2025 / 3:07 PM IST

      OUTLOOK 2026 : 2026 के लिए ऑटोमोबाइल और बैंकिंग थीम पसंद

      Moneyfront के को-फाउंडर & CEO मोहित गांग का कहना है कि 2026 में भी बाजार के रेंज बाउंड रहने की आशंका है। मार्केट को लेकर सतर्क नजरिया है। निवेशकों को सही एसेट एलोकेशन पर फोकस करना होगा। ज्यादातर कैटेगरीज में बेंचमार्क से ज्यादा रिटर्न देना मुश्किल होगा। पोर्टफोलियो में Passive & Active एलोकेशन का बैलेंस रखना होगा। मोमेंटम लौटने तक स्मॉलकैप शेयरों से दूर रहना बेहतर। मोहित गांग को 2026 के लिए लार्जकैप, लार्जकैप और मिडकैप और फ्लेक्सी कैप फंड पसंद हैं। मिडकैप में एक्टिव और पैसिव का मिश्रण पसंद है। कमोडिटी और इंटरनेशनल फंड भी उनको पसंद हैं। 2026 के लिए उनको फाइनेंशनियल,IT, फार्मा, कंज्प्शन सेक्टर और गोल्ड-सिल्वर पसंद हैं।

        DECEMBER 23, 2025 / 3:02 PM IST

        2025: मुश्किल साल क्यों रहा?

        Moneyfront के को-फाउंडर & CEO मोहित गांग ने कहा कि पूरे साल बाजार में टाइम और प्राइस करेक्शन देखने को मिला है। इंडेक्स हाई पर पहुंचा लेकिन पोर्टफोलियो में बड़ा दर्द देखने को मिला है। मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में 50-70% तक करेक्शन आया है। US के साथ ट्रेड डील ना होना,भारत पर 50% का टैरिफ लगना और नॉमिनल GDP ग्रोथ के लेकर चिंता ने बाजार पर अपना असर दिखाया है। 2025 में रुपया डॉलर के मुकाबले करीब 6% टूटा है।

          DECEMBER 23, 2025 / 2:26 PM IST

          Stock Market LIVE Updates : मैनेजमेंट की सफाई के बाद दौड़ा चोला फाइनेंस

          कॉरपोरेट गवर्नेंस को लेकर लगे आरोपों का चोला फाइनेंस के मैनेजमेंट ने पुरजोर खंडन किया है। मैनेजमेंट की सफाई के बाद चोला फाइनेंस दौड़ा। 7% के उछाल के साथ यह शेयर वायदा का टॉप गेनर बना है।

            DECEMBER 23, 2025 / 2:25 PM IST

            Stock Market LIVE Updates : ACC और ओरिएंट सीमेंट के मर्जर को मंजूरी

            अंबुजा सीमेंट के साथ बेहतर मर्जर रेश्यो की वजह से ओरिएंट सीमेंट 10 परसेंट तक उछला है। अंबुजा सीमेंट में भी 2 परसेंट का उछाल है। अदानी ग्रुप सीमेंट कारोबार को लाएगा एक छतरी के नीचे। इसके तहत ACC और ओरिएंट सीमेंट का अंबुजा में मर्जर होगा।

              DECEMBER 23, 2025 / 2:22 PM IST

              Stock Market LIVE Updates : निफ्टी का टॉप गेनर बना कोल इंडिया

              सब्सिडियरी कंपनी के IPO की खबरों से कोल इंडिया 3 परसेंट से ज्यादा उछलकर निफ्टी की टॉप गेनर बना है। कई और सरकारी कंपनियों में भी रौनक है। निफ्टी PSE INDEX करीब डेढ़ परसेंट उछला है।

                DECEMBER 23, 2025 / 2:20 PM IST

                Stock Market LIVE Updates : रेलवे शेयरों में प्री-बजट रैली

                रेलवे शेयरों में लगातार दूसरे दिन रफ्तार देखने को मिल रही है। बजट में रेलवे एलोकेशन बढ़ने की उम्मीद से इनमें जोश है। 2 दिनों में जुपिटर वैगन 35 परसेंट चला है, इरकॉन, रेलटेल, राइट्स, IRCTC भी 5 से 10 परसेंट ऊपर हैं। चुनिंदा फर्टिलाइजर शेयरों में भी प्री-बजट रैली देखने को मिल रही है।

                  DECEMBER 23, 2025 / 2:18 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates : 2 दिनों की तेजी के बाद बाजार में सुस्ती कायम

                  वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही है। 2 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया है। निफ्टी को 26200 पार करने में दिक्कत हो रही है। IT शेयर दबाव बनाने का काम कर रहे हैं। जबकि मेटल शेयरों से सपोर्ट मिल रहा है।

                    DECEMBER 23, 2025 / 2:12 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates :लॉयड्स एंटरप्राइजेज ने कॉर्पोरेट रीस्ट्रक्चरिंग प्लान की घोषणा की

                    लॉयड्स एंटरप्राइजेज ने एक कॉर्पोरेट रीस्ट्रक्चरिंग प्लान की घोषणा की है, जिसमें ग्रुप के रियल एस्टेट हितों को मज़बूत करने के लिए एक कम्पोजिट स्कीम ऑफ़ अरेंजमेंट शामिल है और बाद में इस मज़बूत बिज़नेस को एक नई बनी कंपनी, लॉयड्स रियल्टी में अलग किया जाएगा, जो स्वतंत्र रूप से लिस्टेड होगी। लॉयड्स एंटरप्राइजेज का शेयर 2.65 रुपये या 3.61 प्रतिशत कमजोरी के साथ 70.70 रुपये पर दिख रहा है। इसने दिन का उच्चतम स्तर 75.40 रुपये और न्यूनतम स्तर 69.70 रुपये छुआ है।

                      DECEMBER 23, 2025 / 1:51 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates : असित सी मेहता ने CSB बैंक पर 'बाय' रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज

                      असित सी मेहता ने CSB बैंक पर 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। इसके लिए उसने 475 रुपए का टारगेट दिया है। यह इंट्राडे में 415.55 रुपये के हाई और 408.20 रुपये के लो पर पहुंचा। पिछले ट्रेडिंग सेशन में, शेयर 4.82 प्रतिशत या 19.05 रुपये बढ़कर 414.65 रुपये पर बंद हुआ था। शेयर 10 नवंबर, 2025 और 05 मार्च, 2025 को 446.20 रुपये के 52-हफ्ते के हाई और 266.05 रुपये के 52-हफ्ते के लो पर पहुंचा था। फिलहाल, स्टॉक अपने 52-हफ्ते के हाई से 7.14 प्रतिशत नीचे और अपने 52-हफ्ते के लो से 55.74 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसका मार्केट कैपिटलाइज़ेशन 7,188.39 करोड़ रुपये है।

                        DECEMBER 23, 2025 / 1:46 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates : सोमा पेपर्स एंड इंडस्ट्रीज को 172.65 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला

                        सोमा पेपर्स एंड इंडस्ट्रीज की पूरी मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी, केएस स्मार्ट सॉल्यूशंस को पंजाब सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग से 172.65 करोड़ रुपये (लगभग) का एक प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट में पंजाब राज्य के सरकारी शिक्षण संस्थानों में IT इंफ्रास्ट्रक्चर को लगाना और चालू करना शामिल है, जिसमें 23,846 मिड-लेवल डेस्कटॉप कंप्यूटिंग सिस्टम और 23,207 लाइन-इंटरैक्टिव UPS सिस्टम शामिल हैं, साथ ही तय जगहों पर इंस्टॉलेशन और सिस्टम को तैयार करने से जुड़ी गतिविधियां भी शामिल हैं।

                          DECEMBER 23, 2025 / 1:16 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates : जीई शिपिंग ने अपना 2005 में बना स्वेज़मैक्स क्रूड टैंकर डिलीवर किया

                          ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी ने अपना 2005 में बना स्वेज़मैक्स क्रूड टैंकर "जग लोक" खरीदारों को सौंप दिया है। इस जहाज़ की बिक्री का कॉन्ट्रैक्ट सितंबर 2025 में हुआ था। इस लेन-देन के बाद, कंपनी के पास अभी 39 जहाज़ों का बेड़ा है, जिसमें 25 टैंकर (5 क्रूड टैंकर, 16 प्रोडक्ट टैंकर, 4 LPG कैरियर) और 14 ड्राई बल्क कैरियर (2 केपसाइज़, 10 कामसारमैक्स, 2 सुप्रा मैक्स) शामिल हैं, जिनका कुल वज़न 3.17 मिलियन DWT है। इसके अलावा, कंपनी ने एक सेकंड हैंड वेरी लार्ज गैस कैरियर, एक सेकंड हैंड अल्ट्रामैक्स ड्राई बल्क कैरियर खरीदने और एक कामसारमैक्स ड्राई बल्क कैरियर "जग आरती" को बेचने का कॉन्ट्रैक्ट किया है। उम्मीद है कि ये खरीद और बिक्री के ट्रांजैक्शन Q4 FY26 में पूरे हो जाएंगे।

                            DECEMBER 23, 2025 / 12:58 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates : एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल को 329.45 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला

                            एंटनी वेस्ट हैंडलिंग की सब्सिडियरी, एंटनी लारा एनवायरो सॉल्यूशंस को महाराष्ट्र के भिवंडी में 600-800 TPD मिक्स्ड सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट के डेवलपमेंट के लिए ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन से 329.45 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल का शेयर 39.85 रुपये या 8.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 536.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इसने इंट्राडे में 555.20 रुपये का हाई और 522.00 रुपये का लो बनाया है।

                              DECEMBER 23, 2025 / 12:55 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates : GPT इन्फ्राप्रोजेक्ट्स ने 670 करोड़ रुपये के ऑर्डर के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी

                              GPT इन्फ्राप्रोजेक्ट्स को ISCPPL के साथ मिलकर 670 करोड़ रुपये के ऑर्डर के लिए L1 (सबसे कम बोली लगाने वाली) कंपनी घोषित किया गया है। NHAI द्वारा दिए गए इस प्रोजेक्ट में HAM मोड के तहत राजस्थान के जोधपुर शहर में महामंदिर से अखलिया चौराहा तक चार-लेन एलिवेटेड सड़क का निर्माण शामिल है।

                                DECEMBER 23, 2025 / 12:15 PM IST

                                Stock Market LIVE Updates : तेज़ रैली के बाद तीन सेशन में मीशो के शेयर 21% गिरे

                                तेज़ रैली के बाद तीन सेशन में मीशो के शेयर 21% गिरे हैं। एनालिस्ट्स ने स्टॉक के वैल्यूएशन और प्रॉफिटेबिलिटी को लेकर चिंता जताई है। यह नया लिस्टेड स्टॉक सिर्फ चार सेशन में 65% बढ़ा और फिर उसकी तेज़ी धीमी पड़ गई।

                                  DECEMBER 23, 2025 / 12:08 PM IST

                                  Markets@12 : Sensex-Nifty में सपाट कारोबार

                                  बाजार की चाल सपाट दिख रही है। सेंसेक्स 33.18 अंक या 0.04 प्रतिशत गिरकर 85,534.30 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 5.15 अंक या 0.02 प्रतिशत बढ़कर 26,177.55 पर ट्रेड कर रहा है। लगभग 2007 शेयरों में तेज़ी आई है। 1633 शेयरों में गिरावट आई है और 153 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

                                    DECEMBER 23, 2025 / 11:53 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates : RITES को नडालामा कैपिटल से अवॉर्ड लेटर मिला

                                    RITES को साउथ अफ्रीका की नडालामा कैपिटल (Pty) Ltd. से इन-सर्विस डीजल इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव की सप्लाई और कमीशनिंग के लिए USD 35,200,000 का अवॉर्ड लेटर मिला है। RITES का शेयर 6.05 रुपए यानी 2.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 238.65 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इसने इंट्राडे में 241.70 रुपए का हाई और 234.50 रुपए का लो बनाया।

                                      DECEMBER 23, 2025 / 11:50 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates : एंजल वन को बिजनेस कंटिन्यूटी मैनेजमेंट सिस्टम के लिए सर्टिफिकेशन मिला

                                      एंजल वन को इंटरटेक सर्टिफिकेशन द्वारा उसके बिजनेस कंटिन्यूटी मैनेजमेंट सिस्टम (BCMS) के लिए ISO 22301:2019 सर्टिफिकेशन से सम्मानित किया गया है। एंजल वन का शेयर 0.20 रुपये या 0.40 प्रतिशत कमजोरी के साथ 2,571.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

                                        DECEMBER 23, 2025 / 11:47 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates : शक्ति पंप्स को 356.77 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                                        शक्ति पंप्स (इंडिया) को महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी से पूरे महाराष्ट्र राज्य के लिए मागल त्याला सौर कृषि पंप योजना/पीएम कुसुम बी योजना के तहत 3 HP, 5 HP, 7.5 HP के 12,883 ऑफ-ग्रिड DC सोलर फोटोवोल्टिक वॉटर पंपिंग सिस्टम (SPWPS) पंपों के लिए एम्पेनमेंट/अवार्ड का लेटर मिला है। इन 12,883 पंपों की कुल कीमत लगभग 356.77 करोड़ रुपये (GST सहित) है, जिसे वर्क ऑर्डर/NTP जारी होने के 60 दिनों के अंदर पूरा करना है।

                                          DECEMBER 23, 2025 / 11:44 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates : दिलीप बिल्डकॉन के मिला बड़ा ऑर्डर

                                          दिलीप बिल्डकॉन को मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम (MPUVNL) से नॉन-DCR कैटेगरी के तहत कुल 1363.55 MW AC क्षमता के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) मिला है। इस प्रोजेक्ट में PM KUSUM - C (सूर्य मित्र कृषि सोलराइज़ेशन) के फीडर सोलराइज़ेशन कंपोनेंट के तहत ग्रिड से जुड़े सोलर PV-आधारित पावर प्लांट लगाना शामिल है। यहां उत्पादित बिजली 25 सालों के लिए मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (MPPMCL) को बेची जाएगी। यह प्रोजेक्ट कई स्पेशल पर्पोज़ व्हीकल्स (SPVs) के ज़रिए लागू किया जाएगा। दिलीप बिल्डकॉन को लगभग 4900 करोड़ रुपये (GST को छोड़कर) का EPC बिज़नेस का मौका मिलेगा, जिसे अगले 18 महीनों में पूरा किया जाएगा।

                                            DECEMBER 23, 2025 / 11:39 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates : ग्रैन्यूल्स इंडिया बोर्ड ने फंड जुटाने को मंज़ूरी दी

                                            ग्रैन्यूल्स इंडिया के बोर्ड ने 585 रुपये प्रति वारंट पर वारंट जारी करके 1,462.5 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने को मंज़ूरी दी है। ग्रैन्यूल्स इंडिया का शेयर 2.60 रुपये या 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 603.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इसने आज इंट्राडे में 609.50 रुपये का हाई और 597.70 रुपये का लो बनाया है।

                                              DECEMBER 23, 2025 / 11:27 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates : ग्रो ने लॉन्च किया आउटेज के दौरान ट्रेडर्स की सुरक्षा के लिए बैकअप ट्रेडिंग पोर्टल

                                              ग्रो ने आउटेज के दौरान ट्रेडर्स की सुरक्षा के लिए बैकअप ट्रेडिंग पोर्टल लॉन्च किया है। यह लॉन्च हाल ही में बड़े पैमाने पर हुए इंटरनेट रुकावटों के बाद हुआ है, जिसमें क्लाउडफ्लेयर से संबंधित एक आउटेज भी शामिल है, जिससे कई डिजिटल सेवाओं तक पहुंच प्रभावित हुई थी।

                                                DECEMBER 23, 2025 / 11:24 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates : विक्रान इंजीनियरिंग का 1642 रुपये का ऑर्डर हुआ कैंसिल

                                                विक्रान इंजीनियरिंग का 1642 रुपये का ऑर्डर कैंसिल हो गया है। कंपनी ने कार्बनमाइनस महाराष्ट्र वन से मिले 1,642 करोड़ रुपये के लेटर ऑफ अवार्ड को कैंसिल करने की जानकारी दी है। इस घटना से कंपनी के चल रहे ऑपरेशंस, फाइनेंशियल स्थिति या ग्रोथ आउटलुक पर कोई खास बुरा असर पड़ने की उम्मीद नहीं है। विक्रान इंजीनियरिंग का शेयर 2.25 रुपये या 2.51 प्रतिशत गिरकर 87.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इसने इंट्राडे में 89.00 रुपये का हाई और 87.20 रुपये का लो बनाया।

                                                पिछले ट्रेडिंग सेशन में, शेयर 0.84 प्रतिशत या 0.75 रुपये बढ़कर 89.80 रुपये पर बंद हुआ था। स्टॉक अपने 52-हफ्ते के हाई से 26.06 प्रतिशत नीचे और अपने 52-हफ्ते के लो से 3.61 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,258.01 करोड़ रुपये है।

                                                  DECEMBER 23, 2025 / 11:20 AM IST

                                                  Markets@11 : सेंसेक्स, निफ्टी में सपाट कारोबार

                                                  11.15 बजे के आसपास सेंसेक्स 29.55 अंक या 0.03 प्रतिशत गिरकर 85,537.93 पर और निफ्टी 5.35 अंक या 0.02 प्रतिशत बढ़कर 26,177.75 पर दिख रहा था। लगभग 2047 शेयरों में तेज़ी आई थी, 1447 शेयरों में गिरावट आई थी, और 174 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

                                                    DECEMBER 23, 2025 / 11:06 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates :अंबुजा सीमेंट और ओरिएंट सीमेंट में जोरादार तेजी, विलय योजना ने भरा जोश

                                                    अंबुजा सीमेंट के साथ फेवरेबल मर्जर रेश्यो की वजह से ओरिएंट सीमेंट 10 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। अंबुजा सीमेंट में भी 2 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है। अदानी ग्रुप अपने सीमेंट कारोबार को एक छतरी के नीचे लाएगा। ACC और ओरिएंट सीमेंट का अंबुजा में मर्जर होगा। ACC के 100 शेयरों पर अंबुजा सीमेंट के 328 शेयर मिलेंगे। वहीं Orient Cement के 100 शेयरों पर अंबुजा सीमेंट के 33 शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी का कहना है कि इस मर्जर से लागत घटेगी और क्षमता विस्तार आसान होगा।

                                                      DECEMBER 23, 2025 / 10:59 AM IST

                                                      Trading plan : बैंक निफ्टी पर स्ट्रैटेजी

                                                      वीरेंद्र कुमार ने कहा कि बैंक निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 59371-59523 पर और बड़ा रजिस्टेंस 59741-59820/59937 पर है। इसके लिए पहला बेस 59146-59031 पर और बड़ा बेस 58886-58777 पर है। बैंक निफ्टी फिलहाल एक्शन से बाहर है। सारा मोमेंटम इस समय IT शेयरों में है। लीडरशिप और मोमेंटम की कमी के बावजूद ट्रेडर्स को ICICI बैंक पसंद है। 59500-59800-60000 जोन में सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग हुई है। 59000 के स्तर पर पुट राइटर्स हावी हैं। पोजिशनल लॉन्ग सौदों में रहने वाले बने रहें। डे ट्रेडर्स के लिए पहले बेस पर खरीदारी काम कर सकती है। वहीं 59371 के ऊपर ब्रेकआउट हुआ तो 59523 संभव है। 59523 के ऊर टिके तो दूसरे रजिस्टेंस का रास्ता साफ होगा।

                                                        DECEMBER 23, 2025 / 10:51 AM IST

                                                        Trading plan : निफ्टी पर रणनीति

                                                        बाजार की आगे की रणनीति पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 26189-26223 पर और बड़ा रजिस्टेंस 26274-26296/26327 पर है। इसके लिए पहला बेस 26129-26083 पर और अगला बड़ा बेस 26021-25973 पर है। 26083/26109 के ऊपर के गैप-अप का पीछा करना कारगर रहा। दूसरा रजिस्टेंस भी हासिल हुआ। FIIs की कैश में बिकवाली है, लेकिन इंडेक्स में बड़ी खरीदारी है। 14000 शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट कवर किए, ने शॉर्ट घटकर कर 1.44 लाख पर आए। FIIs ने पुट शॉर्ट की, कॉल में भारी कवरिंग की। IT शेयरों में खरीदारी के दम पर CY25 की दूसरी छमाही में कल निफ्टी की सबसे ऊंची क्लोजिंग देखने को मिली।

                                                        26100-26000-25900 पर भारी पुट राइटिंग दिखी है। एक्सापायरी दिन पर पहला बेस 26129-26083 पर होगा। कॉल्स में तुलनात्मक तौर पर कम OI है। लेकिन 26500 पर भी कॉल कवरिंग हुई है, जो दिलचस्प है। ग्लोबल बाजारों से संकेत के बीच पोजिशन सौदों में अच्छा मुनाफा बना है। इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए पहले बेस के करीब या पहला रजिस्टेंस पार होने पर नई खरीदारी का मौका बनेगा। 26223 पार हुआ तो निफ्टी दूसरे रजिस्टेंस की ओर बढ़ेगा।

                                                          DECEMBER 23, 2025 / 10:44 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में सुस्ती

                                                          23 दिसंबर को वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही है। बाजार में 2 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया है। निफ्टी 26150 के करीब कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी दबाव बनाने का काम कर रहा है। हलांकि मेटल शेयर सपोर्ट दे रहे हैं। IT शेयरों में आज मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। निफ्टी IT इंडेक्स करीब 1 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। फंड जुटाने के लिए 26 दिसंबर की बोर्ड बैठक से पहले कोफोर्ज 4 परसेंट नीचे चला गया है। इधर इंफोसिस, TCS जैसे दिग्गजों में भी दबाव के साथ कारोबार हो रहा है। उधर US-वेनेजुएला और रूस-यूक्रेन टेंशन बढ़ने से सोना चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। MCX पर सोना 1.38 लाख तो चांदी 2.16 लाख के पार निकल गई है।

                                                            DECEMBER 23, 2025 / 10:23 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates: मॉर्गन स्टेनली ने अंबुजा सीमेंट पर 'ओवरवेट' रेटिंग बरकरार रखी

                                                            मॉर्गन स्टेनली ने अंबुजा सीमेंट पर 'ओवरवेट' रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 650 रुपये सेट किया है। बोर्ड ने ACC और ओरिएंट के कंपनी में विलय को मंज़ूरी दे दी है। शेयर स्वैप रेश्यो ACC के माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स के लिए न्यूट्रल और ओरिएंट के माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स के लिए पॉजिटिव हैं।कंपनी के अनुसार, तालमेल से ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ेगी, जिससे लागत में कम से कम 100 रुपये/टन की बचत होगी। इसे एक पॉजिटिव डेवलपमेंट के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि इससे कई लिस्टेड कंपनियों को मैनेज करने का दबाव खत्म हो जाएगा।

                                                              DECEMBER 23, 2025 / 10:19 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates: ब्लॉक डील में रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया के 72.2 लाख शेयर बिके

                                                              ब्लॉक डील में रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया के 72.2 लाख शेयर (1.24% इक्विटी) 46.4 करोड़ रुपये में 64 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे गए हैं। रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया का शेयर 67.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जो 2.75 रुपये या 4.26 प्रतिशत की तेजी दिखाता है। इसने इंट्राडे में 67.33 रुपये का हाई और 64.00 रुपये का लो बनाया।

                                                                DECEMBER 23, 2025 / 10:03 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates: L&T को हाइड्रोकार्बन ऑनशोर बिजनेस के लिए ऑर्डर मिला

                                                                L&T के हाइड्रोकार्बन ऑनशोर बिजनेस वर्टिकल (L&T ऑनशोर) को भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। इसके तहत मध्य प्रदेश के बीना में 575 KTPA की दो ट्रेनों वाली एक लीनियर लो-डेंसिटी पॉलीइथाइलीन / हाई-डेंसिटी पॉलीइथाइलीन (LLDPE / HDPE) स्विंग यूनिट की इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और कमीशनिंग शामिल है।

                                                                  DECEMBER 23, 2025 / 9:48 AM IST

                                                                  Stock market news: F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

                                                                  F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

                                                                  एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं

                                                                  एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: सम्मान कैपिटल

                                                                  एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं

                                                                    DECEMBER 23, 2025 / 9:48 AM IST

                                                                    Market cues: पुट कॉल रेशियो

                                                                    बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 22 दिसंबर को बढ़कर 1.42 पर आ गया, जबकि पिछले सेशन में यह 1.13 पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

                                                                      DECEMBER 23, 2025 / 9:47 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates: निफ्टी व्यू

                                                                      निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाई, जिसमें एक और सेशन में हायर हाई-हायर लो फॉर्मेशन जारी रहा और रेजिस्टेंस ट्रेंडलाइन के ऊपर लगातार ट्रेडिंग हुई। यह 26,000 के लेवल के आसपास एक अहम रुकावट और ट्रायंगल पैटर्न के निर्णायक ब्रेकआउट का संकेत देता है। इंडेक्स सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से काफी ऊपर ट्रेड हुआ, जिसमें शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज ऊपर की ओर ट्रेंड कर रहे थे। यह बोलिंगर बैंड की मिडलाइन से भी ऊपर रहा। RSI बुलिश हो गया और 58.56 पर चढ़ गया, जबकि MACD रेफरेंस लाइन की ओर थोड़ा ऊपर बढ़ा और हिस्टोग्राम में कमजोरी और कम हो गई। ये सभी इंडिकेटर बुलिश मोमेंटम के मजबूत होने की ओर इशारा कर रहे हैं।

                                                                        DECEMBER 23, 2025 / 9:46 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: बैंक निफ्टी व्यू

                                                                        बैंक निफ्टी ने डेली टाइमफ्रेम पर छोटी ऊपरी और निचली शैडो वाली एक बुलिश कैंडल बनाई, जो वोलैटिलिटी के बावजूद तेजी जारी रहने का संकेत है। इंडेक्स ने नीचे की ओर ढलान वाली रेजिस्टेंस ट्रेंडलाइन के ऊपर ब्रेकआउट देखा और बोलिंगर बैंड्स (59,300) की मिडलाइन से ऊपर भी चढ़ गया। यह शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर चला गया, जबकि RSI (56.08 पर) बुलिश क्रॉसओवर के कगार पर है। स्टोकेस्टिक RSI भी पॉजिटिव हो गया, जबकि हिस्टोग्राम में कमजोरी और कम हो गई, हालांकि MACD रेफरेंस लाइन से नीचे रहा। ये सभी संकेत बेहतर मोमेंटम और पॉजिटिव रुझान का संकेत हैं।

                                                                          DECEMBER 23, 2025 / 9:37 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस की सब्सिडियरी इंटेग्रो टेक्नोलॉजीज को मिला बड़ा ऑर्डर

                                                                          ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस की सब्सिडियरी इंटेग्रो टेक्नोलॉजीज ने सिंगापुर में हेडक्वार्टर वाले एक जाने-माने ग्लोबल बैंक से एक बड़ा ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है। ऑर्डर की वैल्यू लगभग 63 करोड़ रुपये है।ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस का शेयर 1,169.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो 2.00 रुपये या 0.17 प्रतिशत ऊपर था। इसने इंट्राडे में 1,179.50 रुपये का हाई और 1,155.00 रुपये का लो बनाया। पिछले ट्रेडिंग सेशन में, शेयर 3.39 प्रतिशत या 38.25 रुपये बढ़कर 1,167.80 रुपये पर बंद हुआ था। शेयर ने 03 जनवरी, 2025 और 09 दिसंबर, 2025 को 1,881.85 रुपये का 52-हफ्ते का हाई और 1,006.10 रुपये का 52-हफ्ते का लो छुआ था। फिलहाल, स्टॉक अपने 52-हफ्ते के हाई से 37.84 प्रतिशत नीचे और अपने 52-हफ्ते के लो से 16.27 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 6,464.51 करोड़ रुपये है।

                                                                            DECEMBER 23, 2025 / 9:31 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates: कोफोर्ज के शेयरों में भारी गिरावट

                                                                            कोफोर्ज का शेयर 1,777.00 रुपये पर नजर आ रहा है। ये 91.15 रुपये या 4.88 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है। इसने इंट्राडे में 1,864.05 रुपये का हाई और 1,739.05 रुपये का लो बनाया। पिछले ट्रेडिंग सेशन में, शेयर 1.25 प्रतिशत या 23.10 रुपये बढ़कर 1,868.15 रुपये पर बंद हुआ था। शेयर ने 30 दिसंबर, 2024 और 07 अप्रैल, 2025 को क्रमशः 2,003.59 रुपये का 52-हफ्ते का हाई और 1,190.84 रुपये का 52-हफ्ते का लो छुआ था। फिलहाल, स्टॉक अपने 52-हफ्ते के हाई से 11.31 प्रतिशत नीचे और अपने 52-हफ्ते के लो से 49.22 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसका मार्केट कैपिटलाइज़ेशन 59,536.93 करोड़ रुपये है।

                                                                              DECEMBER 23, 2025 / 9:25 AM IST

                                                                              Opening Bell : Nifty 26200 के आसपास खुला

                                                                              पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच, 23 दिसंबर को भारतीय इंडेक्स Nifty 26200 के आसपास ऊपर खुला। Sensex 61.55 अंक या 0.07 प्रतिशत गिरकर 85,505.93 पर और Nifty 13.20 अंक या 0.05 प्रतिशत गिरकर 26,159.20 के आसपास दिख रहा है। लगभग 1205 शेयरों में तेज़ी आई है। 918 शेयरों में गिरावट दिख रही है और 171 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। Nifty पर L&T, श्रीराम फाइनेंस, टाइटन कंपनी, सिप्ला, NTPC टॉप गेनर रहे। जबकि टेक महिंद्रा, TCS, ICICI बैंक, एशियन पेंट्स और टाटा कंज्यूमर निफ्टी के टॉप लूजरों में हैं।

                                                                                DECEMBER 23, 2025 / 9:14 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates: बेलराइज़ इंडस्ट्रीज़ के 5.83 करोड़ शेयरों में हुई ब्लॉक डील

                                                                                ब्लॉक डील विंडो में बेलराइज़ इंडस्ट्रीज़ के 5.83 करोड़ शेयर (6.55% इक्विटी) 897 करोड़ रुपये में 153.7 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे गए हैं। पिछले ट्रेडिंग सेशन में, शेयर 2.61 प्रतिशत या 4.25 रुपये गिरकर 158.65 रुपये पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने 28 नवंबर, 2025 को 172.70 रुपये का 52-हफ़्ते का उच्चतम स्तर और 02 जून, 2025 को 89.20 रुपये का 52-हफ़्ते का न्यूनतम स्तर छुआ था। फिलहाल, स्टॉक अपने 52-हफ़्ते के उच्चतम स्तर से 8.14 प्रतिशत नीचे और अपने 52-हफ़्ते के न्यूनतम स्तर से 77.86 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसका मार्केट कैपिटलाइज़ेशन 14,117.93 करोड़ रुपये है।

                                                                                  DECEMBER 23, 2025 / 9:09 AM IST

                                                                                  Currency Check : सपाट खुला रुपया

                                                                                  मंगलवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 89.64 पर सपाट खुला है। जबकि सोमवार को यह 89.65 पर बंद हुआ था।

                                                                                    DECEMBER 23, 2025 / 9:08 AM IST

                                                                                    Stock market Today: प्री-ओपनिंग में बाज़ार में तेजी

                                                                                    प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स मज़बूती से ट्रेड कर रहे हैं। सेंसेक्स 151.61 अंक या 0.18 प्रतिशत बढ़कर 85,719.09 पर और निफ्टी 38.95 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 26,211.35 पर दिख रहा है।

                                                                                      DECEMBER 23, 2025 / 8:48 AM IST

                                                                                      Stock market Today: फंड फ्लो एक्शन

                                                                                      22 दिसंबर, 2025 को, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) 457 करोड़ रुपये के भारतीय इक्विटी के नेट सेलर बन गए, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 4,058 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी के साथ अपनी खरीदारी जारी रखी।

                                                                                        DECEMBER 23, 2025 / 8:46 AM IST

                                                                                        Stock market Today: कोठारी शुगर्स ने गन्ने की पेराई का काम शुरू किया

                                                                                        कंपनी की कट्टूर शुगर यूनिट ने 22 दिसंबर, 2025 से शुगर सीज़न 2025 - 2026 के लिए गन्ने की पेराई का काम शुरू कर दिया है।

                                                                                          DECEMBER 23, 2025 / 8:43 AM IST

                                                                                          Stock market Today: KSH इंटरनेशनल आज मार्केट में करेगी आगाज़

                                                                                          मैग्नेट वाइंडिंग वायर बनाने वाली कंपनी KSH इंटरनेशनल लिमिटेड का IPO गुरुवार को बोली के आखिरी दिन 83 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ। इससे पहले, कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से 213 करोड़ रुपये जुटाए हैं। पुणे की इस कंपनी का 710 करोड़ रुपये का IPO का प्राइस बैंड 365 रुपये से 384 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

                                                                                            DECEMBER 23, 2025 / 8:40 AM IST

                                                                                            Sensex Today : अमेरिकी बाजारों में तेजी

                                                                                            सोमवार की छुट्टियों की वजह से छोटे ट्रेडिंग हफ़्ते की शुरुआत में अमेरिकी शेयर बाज़ार तेज़ी के साथ बंद हुए। टेक्नोलॉजी शेयरों क लगातार रिकवरी से बाजार को सपोर्ट मिला। इस तेज़ी में S&P 500 इंडेक्स के लगभग सभी 11 सेक्टर्स में बढ़त देखने को मिली। कल डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 227.79 अंक या 0.47% बढ़कर 48,362.68 पर पहुंच गया, S&P 500 43.99 अंक या 0.64% बढ़कर 6,878.49 पर और नैस्डैक कम्पोजिट 121.21 अंक या 0.52% बढ़कर 23,428.83 पर पहुंच गया।

                                                                                              DECEMBER 23, 2025 / 8:37 AM IST

                                                                                              Market on Monday : निफ्टी 26,150 के ऊपर बंद हुआ, सेंसेक्स में 638 अंकों की तेज़ी आई

                                                                                              भारतीय बेंचमार्क ने छुट्टियों वाले छोटे हफ़्ते की शुरुआत मज़बूत नोट पर की थी। इंट्राडे में निफ्टी 26,150 से ऊपर जाता दिखा था। इसकी वजह सभी सेक्टरों में खरीदारी, पॉजिटिव ग्लोबल संकेत और FIIs और DIIs द्वारा लगातार खरीदारी थी।

                                                                                              कारोबार के अंत में सेंसेक्स 638.12 अंक या 0.77 प्रतिशत बढ़कर 85,567.48 पर और निफ्टी 206 अंक या 0.79 प्रतिशत बढ़कर 26,172.40 पर बंद हुआ था। ब्रॉडर इंडेक्स ने मेन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया था। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 प्रतिशत और 1 प्रतिशत बढ़ कर बंद हुए थे।

                                                                                              निफ्टी के सबसे बड़े गेनर श्रीराम फाइनेंस, ट्रेंट, विप्रो, इंफोसिस, भारती एयरटेल थे, जबकि लूज़र में SBI, HDFC लाइफ, सिप्ला, टाटा कंज्यूमर, कोटक महिंद्रा बैंक शामिल थे। सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए, जिसमें कैपिटल गुड्स, मेटल, IT 1-2% तेजी लेकर बंद हुए थे।

                                                                                                DECEMBER 23, 2025 / 8:30 AM IST

                                                                                                Stock Market LIVE Updates

                                                                                                गुड मॉर्निंग और D-स्ट्रीट से सभी एक्शन की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। भारत और दुनिया भर के मार्केट से सभी लाइव अपडेट के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहें।