Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में राजनीतिक हलचल और हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने देश में 12 फरवरी को आम चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है, वहीं दूसरी ओर करीब 17 सालों से लंदन में निर्वासित जीवन जी रहे बीएनपी (BNP) नेता तारीक रहमान 25 दिसंबर को स्वदेश लौटने वाले हैं। इस बीच, भारत के साथ बढ़ते कूटनीतिक तनाव और पत्रकारों पर होते हमलों ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है।
