Get App

Bangladesh: बांग्लादेश में 12 फरवरी को होंगे चुनाव, खालिदा जिया के बेटे तारीक रहमान की 17 साल बाद हो रही वापसी

Bangladesh News: भारत और बांग्लादेश दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्तों में बड़ी दरार आ गई है। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बांग्लादेश ने नई दिल्ली और त्रिपुरा स्थित अपने सेंटर्स में वीजा सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दी हैं। इससे पहले भारत भी सुरक्षा चिंताओं के कारण बांग्लादेश के कई शहरों में अपनी वीजा सेवाएं रोक चुका है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 23, 2025 पर 8:22 AM
Bangladesh: बांग्लादेश में 12 फरवरी को होंगे चुनाव, खालिदा जिया के बेटे तारीक रहमान की 17 साल बाद हो रही वापसी
बीते दिनों एंटी-इंडिया नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश के कई हिस्सों में दंगे भड़क उठे

Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में राजनीतिक हलचल और हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने देश में 12 फरवरी को आम चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है, वहीं दूसरी ओर करीब 17 सालों से लंदन में निर्वासित जीवन जी रहे बीएनपी (BNP) नेता तारीक रहमान 25 दिसंबर को स्वदेश लौटने वाले हैं। इस बीच, भारत के साथ बढ़ते कूटनीतिक तनाव और पत्रकारों पर होते हमलों ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है।

12 फरवरी को होंगे चुनाव: मुहम्मद यूनुस

मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने अमेरिका के विशेष दूत सर्जियो गोर से बातचीत में साफ किया कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बहाल करने के लिए 12 फरवरी को चुनाव कराना अनिवार्य है। इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारीक रहमान 25 दिसंबर को बांग्लादेश लौट रहे हैं। वे 2008 से ही लंदन में थे। माना जा रहा है कि उनकी वापसी चुनाव से पहले बीएनपी (BNP) के लिए संजीवनी का काम करेगी और वे पार्टी के प्रचार की कमान संभालेंगे।

पत्रकारों पर हो रहे हमले

सब समाचार

+ और भी पढ़ें