Dhurandhar: पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार बी ने भी रणवीर सिंह की तारीफ करने वालों की लंबी लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है। उन्होंने एक्टर की लीडरशिप और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस की खुलकर तारीफ की है। एक खास शाउटआउट में सुकुमार बी ने लिखा- “पूरी Durandhar टीम को बधाई। मजबूत विज़न के लिए निर्देशक adityadharfilms को सलाम, और सामने से लीड करने के लिए ranveersingh को खास तौर पर बधाई।
