Get App

UPI without Internet: बिना इंटरनेट के भी हो सकेगा UPI पेमेंट, ये है पूरा प्रोसेस

UPI Payment without Internet: UPI बिना इंटरनेट के भी USSD के माध्यम से ऑफलाइन लेनदेन की भी सुविधा प्रदान करता है, जिससे बिना इंटरनेट वाले क्षेत्रों में फंसे यूजर्स के लिए पेमेंट करना आसान हो जाता है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 14, 2025 पर 10:08 PM
UPI without Internet: बिना इंटरनेट के भी हो सकेगा UPI पेमेंट, ये है पूरा प्रोसेस
यूजर अपनी यूनिक UPI ID का उपयोग करके बैंक खातों के बीच तुरंत पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं

UPI without Internet: आज के डिजिटल युग में इंटरनेट ने दुनिया को हमारी उंगलियों पर ला दिया है। स्मार्टफोन और फास्ट इंटरनेट कनेक्शन की बदौलत अब बैंकिंग, शॉपिंग, ट्रैवल बुकिंग करना या कोई अपॉइंटमेंट लेना बस कुछ ही टैप दूर है। जब पेमेंट करने की बात आती है, UPI ने लाखों लोगों के लिए अपने बैंक खातों में पैसे भेजना और रिसीव करना आसान बना दिया है। अब यूजर अपनी यूनिक UPI ID का उपयोग करके बैंक खातों के बीच तुरंत पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन क्या होगा जब इंटरनेट काम न कर रहा हो? लेकिन अब घबराने की बात नहीं है। बिना इंटरनेट के भी आप UPI का यूज कर पाएंगे। आइए आपको बताते हैं इसके लिए क्या है पूरा प्रोसेस।

UPI बिना इंटरनेट के ऑफलाइन लेनदेन की भी सुविधा प्रदान करता है, जिससे बिना नेटवर्क वाले क्षेत्रों में फंसे यूजर्स के लिए पेमेंट करना आसान हो जाता है। अपने स्मार्टफोन के माध्यम से भुगतान करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

1. *99# डायल करें: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करें। यह NPCI द्वारा शुरू की गई एक USSD-आधारित सेवा है, और यह पैसे भेजने, बैलेंस चेक करने और UPI मैनेज करने जैसी प्रमुख सुविधाएं प्रदान करती है। यह सेवा कम कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में रहने वालों के लिए आदर्श है।

2. भाषा चुनें: आपसे एक भाषा चुनने के लिए कहा जाएगा। यह सेवा हिंदी और अंग्रेजी सहित 13 भाषाओं में उपलब्ध है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें