Get App

West Bengal: हुमायूं कबीर के बाद अब एक और TMC नेता ने मंदिर-मस्जिद बनाने का किया ऐलान

उन्होंने यह दावा किया है कि मुर्शिदाबाद में दो मंदिर और एक मस्जिद का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा, वे श्रीकृष्ण का एक मंदिर बनवाएंगे, जहां गीता रखी जाएगी। इसके साथ ही एक मस्जिद भी बनाई जाएगी, जहां कुरान रखी जाएगी

Suresh Kumarअपडेटेड Dec 21, 2025 पर 7:58 PM
West Bengal: हुमायूं कबीर के बाद अब एक और TMC नेता ने मंदिर-मस्जिद बनाने का किया ऐलान
पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है।

पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य के राजनीतिक गलियारों में धर्म सियासी बहस का केंद्र बना हुआ है। इसी बीच मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर से TMC विधायक जाकिर हुसैन ने अपने बयान से नई हलचल पैदा कर दी है।

TMC विधायक जाकिर बनाएंगे मस्जिद-मंदिर

उन्होंने यह दावा किया है कि मुर्शिदाबाद में दो मंदिर और एक मस्जिद का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा, वे श्रीकृष्ण का एक मंदिर बनवाएंगे, जहां गीता रखी जाएगी। इसके साथ ही एक मस्जिद भी बनाई जाएगी, जहां कुरान रखी जाएगी। हुसैन का मानना है कि इस पहल का उद्देश्य इलाके में धार्मिक स्थलों की कमी को पूरा करना है, न कि किसी धर्म को बढ़ावा देना।

हालांकि, इस बयान के बाद विपक्ष ने TMC पर तीखा हमला बोला है। विपक्षी दलों का कहना है कि राज्य में बेरोजगारी, उद्योगों की कमी और विकास जैसे मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए अब धर्म को चुनावी हथियार बनाया जा रहा है। BJP नेताओं ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब रोजगार नहीं है, तब मंदिर-मस्जिद की राजनीति शुरू कर दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें