सोशल मीडिया और मैसेंजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) ने अब आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए नए अपडेट्स को जारी किया है। इस नए अपडेट के आ जाने के बाद प्लेटफॉर्म में कई सारे बदलाव देखने को मिले हैं। इस नए अपडेट के आ जाने के बाद आईफोन के यूजर्स को ट्रांसफर चैट का फीचर मिल जाएगा। इस फीचर का आईफोन यूजर्स काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। इस नए अपडेट के बाद वॉट्सऐप यूजर्स अनजान कॉलर्स को म्यूट भी कर सकेंगे। यह नया अपडेट सभी आईफोन यूजर्स के लिए है।
धीरे धीरे जारी किए जाएंगे सभी अपडेट
वॉट्सऐप (Whatsapp) धीरे धीरे सभी अपडेट को जारी कर रहा है। इसीलिए हर एक तरह के अपडेट को अवेलबल होने में थोड़ा वक्त भी लग सकता है। जिस वजह से अगर अभी तक आपको भी आपके फोन पर वॉट्सऐप का यह अपडेट अभी तक नहीं मिला है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगले कुछ दिनों में आपको सारे अपडेट्स मिल जाएंगे। वॉट्सऐप आईफोन यूजर्स के लिए 23.14.79 वर्जन को लॉन्च कर रहा है।
वॉट्सऐप अब अपने यूजर्स को चैट की हिस्ट्री को ट्रांसफर करने की सुविधा दे रहा है। इस सुविधा के बाद आप अपने पुराने आईफोन से नए आईफोन में मैसेज, मीडिया और सेटिंग्स को भी ट्रांसफर कर पाएंगे। अब आईफोन यूजर्स को चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर करने के लिए आईक्लाउड या फिर लोकल बैकअप पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
अननोन कॉलर को कर सकेंगे म्यूट
आईफोन यूजर्स अब नए अपडेट के बाद किसी भी अननोन नंबर की कॉल को म्यूट कर सकेंगे। यूजर्स को स्कैम कॉल्स और फ्रॉड कॉल्स से बचाने के लिए यह फीचर लाया गया है। इसके लिए सबसे पहले आपको सेटिंग में जाना होगा और वहां प्राइवेसी एंड कॉल्स में जाकर साइलेंस अननोन कॉलर्स को ऑन करना होगा।
अब लैंडस्केप मोड में कर सकेंगे वीडियो कॉल
आईफोन यूजर्स अब वॉट्सऐप को वीडियो कॉल को लैंड स्कैप मोड में कर पाएंगे। इस फीचर के जरिए एक ही फ्रेम में कई सारे लोगों से कॉलिंग की जा सकेगी। इसके अलावा वॉट्सऐऐप ने स्टीकर ट्रे को रिडिजाइन कर दिया है। अब यहां पर आपको एक नया लेआउट दिखेगा।