WhatsApp Screen Sharing Feature: अब वॉट्सएप पर भी स्क्रीन शेयर कर सकते हैं यूजर, आ गया ये नया शानदार फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल

WhatsApp Screen Sharing Feature: नया फीचर के जरिए यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान आसानी से अपनी स्क्रीन शेयर पाएंगे, ये ठीक वैसा ही है, जैसे हम Google Meet और Zoom मीटिंग में करते हैं। इसके अलावा, WhatsApp Beta के नए वर्जन को इंस्टॉल करने पर, कुछ यूजर्स नए बॉटम नेविगेशन बार से जुड़े कुछ और अपडेट भी देख सकते हैं

अपडेटेड May 30, 2023 पर 2:17 AM
Story continues below Advertisement
WhatsApp Screen Sharing Feature: अब WhatsApp पर भी स्क्रीन शेयर कर सकते हैं यूजर

WhatsApp जल्द ही कई नए फीचर्स पेश करने जा रहा है, जिससे यूजर का काफी सविधाएं मिलेंगी और एक्सपीरियंस भी बढ़ेगा। इसी कड़ी में हाल ही में, प्लेटफॉर्म ने 'स्क्रीन-शेयरिंग' फीचर (Screen Sharing Feature) को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, नया फीचर के जरिए यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान आसानी से अपनी स्क्रीन शेयर पाएंगे, ये ठीक वैसा ही है, जैसे हम Google Meet और Zoom मीटिंग में करते हैं।

ये नया फीचर Android के पुराने वर्जन पर उपलब्ध नहीं होगा। ये भी बता दें कि नया फीचर बड़े ग्रुप वीडियो कॉल में काम नहीं करेगा। रिपोर्ट में आगे ये भी कहा गया है कि अगर रिसीवर WhatsApp का पुराना वर्जन चला रहा है, तो वे उस कंटेंट को एक्सेस नहीं कर पाएगा, जो यूजर की स्क्रीन पर दिख रहा होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स इस फीचर को इनेबल करने के लिए अपनी स्क्रीन के कंटेंट को शेयर करने के लिए परमिशन देंगे। इसके अलावा, WhatsApp Beta के नए वर्जन को इंस्टॉल करने पर, कुछ यूजर्स नए बॉटम नेविगेशन बार से जुड़े कुछ मामूली अपडेट भी देख सकते हैं।


कैसे कर सकते हैं WhatsApp स्क्रीन शेयरिंग फीचर का इस्तेमाल?

  • - इसके लिए पहले यूजर को कॉल कंट्रोल व्यू में जाना होगा।
  • - कॉल कंट्रोल व्यू में एक नया आइकन दिखाई देगा।
  • - इस आइकन की मदद से यूजर अपनी स्क्रीन को शेयर कर सकते हैं।

WhatsApp में अब चुन सकेंगे अपना यूजरनेम, जानें कैसे इस्तेमाल होगा ये फीचर

इतना ही नहीं अगर यूजर वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन शेयर करता है, तो उसकी स्क्रीन पर होने वाली एक्टिविटी और उसका कंटेंट रिकॉर्ड भी किया जाएगा और उन्हें रिसीवर के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

फिलहाल ये नया फीचर Android बीटा वर्जन के लिए उपलब्ध है और इसे WhatsApp Beta के लिए Android वर्जन 2.23.11.19 के साथ जारी किया गया है।

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: May 29, 2023 11:07 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।