बजट, बिज़नेस

भारत एक ब्रांड को मिलेगा बूस्ट

ब्रांड भारत एक सोच है जिसे बेहतर करने वाला बजट ही पेश किया गया है। सरकार ने पिछले दस साल का अपना रिपोर्ट कार्ड दिया है। 2047 में भारत एक विकसित देश का टारगेट रखा गया है। आजादी के 100 साल बाद भारत विकसित देशों की गिनती में शामिल होना चाहता है। बजट की अहम बातों को लेकर ब्रांड गुरु हरीश बिजूर ने हमसे बात की।