Crypto News: क्रिप्टो मार्केट में आज जबरदस्त चहल-पहल है। मुख्य रूप से पेमेंट वाली क्रिप्टोकरेंसी एक्सआरपी (XRP) के भाव आज रॉकेट बने हुए हैं। इसके भाव आज करीब 65 फीसदी चढ़ गए हैं। भाव में तेजी के चलते इसका मार्केट कैप भी उछल गया और मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 क्रिप्टोकरेंसीज में यह बीएनबी (BNB) को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया