मार्केट्स

क्यों नहीं दौड़ रहा शेयर बाजार? ये हैं 5 कारण

शेयर बाजार पिछले कुछ समय से लगातार 'अच्छी खबरों' को नजरअंदाज कर रहा। फिर चाहे वो RBI की ओर से ब्याज दरों में कटौती की बात हो या फिर जीएसटी दरों में कटौती का ऐलान। शेयर बाजार की चाल एक सीमित दायरे में बनी हुई है। ऐसे में यह सवाल बनता है कि आखिर इन अच्छे खबरों के बावजूद शेयर बाजार में उछाल क्यों नहीं आ रही है? आइए इस पांच कारणों से समझते हैं