Commdity Market Investment Tips : Commodity Market में यहां निवेश किया तो होगी बंपर कमाई!
Commdity Market Investment Tips: सरकार की चीनी और तेल कम खाने की एडवाइजरी पर उद्योग जगत की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है। विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में प्रति व्यक्ति चीनी और तेल की खपत वैश्विक औसत से कम है, और केवल एडवाइजरी से उपभोग में खास अंतर नहीं आएगा। उद्योग प्रतिनिधियों ने कहा कि असल बदलाव जागरूकता से ही संभव है, न कि सिर्फ चेतावनी लेबल से। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी जरूरत के मुताबिक उपभोग नहीं हो रहा, जबकि शहरी वर्ग को संतुलन की जरूरत है। विशेषज्ञों ने संतुलित भोजन, फिटनेस और शिक्षा पर जोर दिया है।