आइसक्रीम में कटी हुई उंगली के बाद चॉकलेट सीरप में चूहा
कभी आइसक्रीम में कटी हुई उंगली तो कभी XbOX की पैकिंग में कोबरा सांप..इतना ही नहीं अब चॉकलेट सीरप में मरा हुआ चूहा मिला है। ये सब सुनकर आपको ऐसा नहीं लग रहा है कि कहीं हर तरह के एनिमल मिलकर कोई वायरल ट्रेंड फॉलो कर रहे हैं। जैसे आप सोशल मीडिया का ट्रेंड फॉलो करने लगते हैं वही हाल अब इन छोटे बड़े जानवरों का है। क्योंकि कोई मानने को तैयार नहीं है कि ये उसकी गलती नहीं है।