Get App

व्यापार

सावधान! घूम रहा सीरियल किलर, 14 महीने में 9 औरतों के कत्ल

मामला बरेली के ग्रामीण इलाके का है और अब पुलिस को भी शक है कि इन हत्याओं के पीछे किसी सीरियल किलर का हाथ हो सकता है। पुलिस ने एक संदिग्द का स्केच भी जारी किया है। ये हत्याएं दो पुलिस थानों के तहत आने वाले गांवों में 25 किलोमीटर के दायरे में की गई हैं। मरनी वाली सभी महिलाओं की उम्र 45 से 55 के बीच है और सभी की एक जैसी प्रोफाइल भी है

नए वीडियो

अधिक देखें →

सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मनीकंट्रोल वीडियो का एक संग्रह।