Bajaj Housing Finance IPO: अगला HDFC बन सकती है यह कंपनी?
Bajaj Housing Finance IPO: क्या बजाज हाउसिंग फाइनेंस अगला HDFC बन सकता है? यह सवाल खुद कंपनी के चेयरमैन के एक बयान से आया है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO 9 सितंबर को खुलने वाला है। निवेशक इस आईपीओ से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। आज के वीडियो में हमने इसी IPO पर बात की है और समझने की कोशिश की है कि क्या बजाज हाउसिंग फाइनेंस आगे चलकर HDFC की सपलता को दोहरा सकती है?