Credit Cards

मार्केट्स

5 साल में 2700% चढ़ा शेयर!

CG Power Shares: मुरुगप्पा ग्रुप की कंपनी सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड (CG Power) के शेयरों में आज 1 सितंबर को 4 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने इसके शेयरों को 'ओवरवेट' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। मॉर्गन स्टैनली ने CG पावर के शेयरों के लिए बेस केस टारगेट प्राइस 799 रुपये तय किया है