बजट 2025 : निवेशकों का भरोसा हिला, जानिए कब शुरू होगी असली रैली
शेयर बाजार पिछले कुछ दिनों से जितनी उठापटक झेल रहा है उसे देखकर निवेशक काफी डरे हुए हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस साल बजट में शेयर बाजार को क्या मिलने वाला है। इसके साथ ही जानिए कि शेयर मार्केट के सामने क्या चुनौतियां हैं और क्या 1 फरवरी को बजट से बाजार को कोई ट्रिगर मिलेगा। जानिए SMC Global Securities के चेयरमैन सुभाष अग्रवाल के साथ।