88,000 के भाव पर गोल्ड, क्या अभी निवेश करना चाहिए!
Gold price : अधिकांश एनालिस्ट का कहना है कि शॉर्ट टर्म में सोने के भाव हो सकता है थोड़े गिर जाए। सोने में शॉर्ट टर्म वालों के लिए रिस्क थोड़ा ज्यादा है। लेकिन अगर आप लंबे नजरिए (3 से 10 साल तक) से सोना खरीदना चाहते हैं तो ये आपके बहुत काम आने वाला है। लॉन्ग टर्म में सोने को दाम हमेशा बढ़े ही हैं