DLF Shares: डीएलएफ के शेयर करीब 4 महीने पहले जिस भाव पर पहुंचे थे, वह करीब 16 साल का रिकॉर्ड हाई लेवल था। हालांकि तेजी कायम नहीं रह सकी है और इस हाई से फिलहाल यह 10 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। हालांकि आज यह 3 फीसदी से अधिक उछलकर बंद हुआ है। जानिए क्या यह फिर अपने हाई लेवल को छू पाएगा या फिर लंबे समय तक इस लेवल से यह दूर ही रहेगा?