हॉट स्टॉक्स, मार्केट्स

IRB Infra Share Price: अब तक 60% चढ़ा ये शेयर, क्या देगा अभी और मुनाफा?

IRB Infrastructure Stock Price: हाल ही में प्रमोटर्स की ओर से ब्लॉक डील के जरिए कुछ हिस्सेदारी बेचने के बाद IRB इंफ्रा के शेयर चर्चा में रहे हैं। स्पेनिश इंफ्रा कंपनी फेरोवियल ने भी 1,920 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील में कंपनी में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेची। 21 जून को IRB इंफ्रा के शेयर मामूल बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी का मार्केट कैप 39800 करोड़ रुपये पर है