Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान की इस त्रासदी का सबसे बड़ा दर्द यह है कि जिन महिलाओं ने किसी तरह मौत से जंग जीत भी ली और अब भी मलबे के नीचे जिंदा हैं, उन्हें बचाया नहीं जा रहा। सिर्फ इसलिए कि वहां महिलाओं को छुने पर पाबंदियां हैं, क्योंकि बचाने वाले ज्यादातर पुरुष हैं और महिला रेस्क्यू वर्कर्स नहीं हैं। उनकी धड़कनें अब भी चल रही हैं, उनकी सांसें अब भी मलबे की धूल में लड़खड़ा रही हैं, लेकिन मदद के हाथ उन तक पहुंच कर भी आगे बढ़ने से रुक जाते हैं