Stock To Trade: यह शेयर एक साल में बन जाएगा मल्टीबैगर!
Neogen Chemicals Share Price: नियोजेन केमिकल्स के शेयरों में आज 17 सितंबर को 12 फीसदी से अधिक की तूफानी तेजी आई। यह तेजी ब्रोकरेज फर्म एवेंडस स्पार्क (Avendus Spark) की एक रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें उसने अगले एक साल में इस शेयर के मल्टीबैगर बन जाने की उम्मीद जताई है। इसके साथ ही एवेंडस स्पार्क ने इस शेयर को 'Buy' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है