मार्केट्स

DeepSeek से पावर और एनर्जी शेयरों में क्यों मचा हड़कंप?

AI की दुनिया में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। चीन के AI मॉडल DeepSeek के आने से AI और टेक कंपनियों के शेयरों में हाहाकर मचा हुआ है। दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति करीब 108 अरब डॉलर घट गई है। लेकिन इसके साथ ही बिजली यानी की पावर और एनर्जी शेयरों में भी हड़कंप मचा हुआ है। आखिर DeepSeek से इन कंपनियों का क्या रिश्ता है? देखें हमारा ये वीडियो