ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने स्विगी और जोमैटो के शेयरों में अगले एक साल में 127% तक के रिटर्न का अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने कहा कि उसने इन दोनों शेयरों पर अपनी BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है। ICICI Securities ने स्विगी का टारगेट प्राइस 740 रुपये प्रति शेयर और जोमैटो का टारगेट प्राइस 310 रुपये प्रति शेयर रखा है