IT सेक्टर में भारी गिरावट, क्या निवेश का है सही मौका?
भारतीय आईटी कंपनियों के शेयरों में आज 22 सितंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। परसिस्टेंट सिस्टम्स, टेक महिंद्रा, LTIमाइंडट्री और इंफोसिस जैसीआईटी कंपनियों के शेयर 3% से लेकर 6% तक टूट गए। एक्सपर्ट से जानिए क्या IT शेयरों में निवेश करना चाहिए?