Stock Market Fall | मिडकैप-स्मॉलकैप हुए फुस्स! अब बाजार में क्या होगा | Moneycontrol इस समय बाजार में कोई मजबूत नजरिया नहीं लें। यहां से अगले 3 दिन में 300-400 अंकों का मूव संभव है। मुश्किल ये है कि ऊपर या नीचे, इसका कोई मजबूत संकेत अभी नहीं है। अगर बाजार का हाल का ट्रेंड पढ़ेंगे तो शॉर्ट ट्रेड शुरू हुई है। इस समय रिस्क-रिवॉर्ड शॉर्ट के पक्ष में है।