NBFCs शेयरों में अगले 4-5 साल तक रहेगा बूम, बजाज फाइनेंस
विदेशी ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन (JPMorgan) ने 19 जून को एक नोट में कहा कि NBFCs का बारहमासी "बूम-बस्ट साइकल" रिकवर हो रहा है जो कि अगले चार से पांच साल तक चल सकता है। इस सेगमेंट में घरेलू और विदेशी दोनों निवेशकों ने अभी तक ज्यादा खरीदारी नहीं की है। लेकिन इन शैडो बैंकों या एनबीएफसी शेयरों में आगे जोरदार तेजी का स्कोप है