PFC Vs REC : जानिए किस शेयर में पैसा लगाना है बेहतर!
Stock Tips: आरईसी (REC) और पीएफसी (PFC), दोनों ही सरकारी कंपनियों के शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म यूबीएस दोनों को लेकर बुलिश है और खरीदारी की रेटिंग के साथ इनकी कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज का मानना है कि आगे भी ये दोनों शेयर शानदार रिटर्न देने वाले हैं। लेकिन सवाल ये उठता है कि दोनों में कोई एक चुनना हो तो कौन-सा चुनें?