रतन टाटा को JRD TATA ने अचानक क्यों सौंप दिया था ग्रुप
रतन टाटा हमारे बीच नहीं रहें। 87 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। रतन टाटा का जाना हमारे जीवन से एक हिस्से के निकल जाने जैसा है क्योंकि शायद ही ऐसा कोई घर हो जहां टाटा ग्रुप का कोई प्रोडक्ट ना हो।जेआरडी टाटा से समूह की कमान अपने हाथ में लेने के बाद रतन टाटा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।सवाल है कि आखिर उनके हाथ टाटा समूह की कमान कैसे आई थी?