मार्केट्स

इन 4 कारणों से गिर सकता है शेयर बाजार?

भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन इस साल अब तक लगभग सपाट रहा है। जबकि चीन से लेकर अमेरिका तक के शेयर बाजारों ने इसी दौरान अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। ऐसे में यह सवाल उठने लगने है कि भारतीय शेयर मार्केट कब वापसी करेगा? सेंसेक्स और निफ्टी कब सुस्ती से बाहर निकलकर रफ्तार पकड़ना शुरू करेगे? ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इसे लेकर अपना कैलकुलेशन किया है और पाया कि कम से कम चार ऐसी बातें हैं जो मार्केट की तेजी के रास्ते में ब्रेकर की तरह काम कर सकती हैं। हालांकि ब्रोकरेज ने इसके साथ 5 ऐसे फैक्टर्स भी बताएं है, जो आगे चलकर मार्केट के पक्ष में काम कर सकते हैं। आइए इन्हें सभी फैक्टर्स को एक-एक कर जानते हैं।