मार्केट्स

इन 7 शेयरों को US-ट्रेड डील से हो सकता है फायदा

भारत और अमेरिका के बीच कब तक ट्रेड डील होगी? शेयर बाजार की नजरें इसी पर टिकी है। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत-अमेरिक आज ही यानी 8 जुलाई की रात में एक मिनी ट्रेड डील का ऐलान कर सकते हैं। वैसे कुछ मीडिया रिपोर्ट में इस डील के इस हफ्ते के अंत तक होने की बात भी कही जा रही है। ये ट्रेड डील कभी भी हो, लेकिन एक बात तय है कि इस डील से जिन सेक्टर्स को सबसे अधिक फायदा हो सकता है, उनमें से एक नाम टेक्सटाइल सेक्टर का है। आज 8 जुलाई को भी टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली। इसकी वजह रही, बांग्लादेश के टेक्सटाइल सेक्टर के ऊपर 35% का टैरिफ। आइए जानते हैं कि भारत के टेक्सटाइल सेक्टर को इस ट्रेड डील से कैसे लाभ हो सकता है? साथ ही उन कंपनियों का नाम भी जानेंगे, जिनकी कमाई का एक काफी बड़ा हिस्सा अमेरिका से आता है।