Trump’s 50% Tariffs Impact on India | अमेरिका ने भारत से आने वाले सामान पर टैरिफ 50% कर दिया है जो 27 अगस्त 2025 से लागू हो गया है। इससे कपड़ा गहने और झींगा जैसे क्षेत्रों के निर्यात पर असर पड़ेगा जबकि स्मार्टफोन और दवाइयों को छूट दी गई है। गहने और झींगा उद्योग पर इसका गहरा असर होगा वहीं स्मार्टफोन और दवाइयों के क्षेत्र सुरक्षित हैं।