Stock Market Trading News : इन Stocks पर क्यों है Experts को भरोसा!
Stock Market Trading News: बाजार पर डोनाल्ड ट्रंप के 25% अतिरिक्त टैरिफ का असर दिखा, निफ्टी करीब 0.75% गिरकर 24784 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 1% से ज्यादा टूटा और 54580 पर आया। एफएमसीजी व ऑटो सेक्टर में हल्की तेजी रही, जबकि आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस जैसे बड़े स्टॉक्स ने दबाव बनाया।