शेयर बाजार में क्यों पैसा नहीं लगा रहे बड़े निवेशक?
अगर हम टॉप म्यूचुअल फंड हाउस की बात करें, तो SBI म्यूचुअल फंड, HDFC म्यूचुअल फंड और ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने सबसे ज्यादा नकद होल्ड कर रखा है। SBI म्यूचुअल फंड के पास 24,008 करोड़ रुपये, HDFC म्यूचुअल फंड के पास 18,496 करोड़ रुपये, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के पास 15,488 करोड़ रुपये कैश में पड़ा हुआ है