Get App

मार्केट्स

20,000 से भी नीचे गिर सकता है Nifty?

Stock Market Fall: भारतीय शेयर बाजार में जारी गिरावट के जल्द रुकने के संकेत नहीं देख रहे हैं। एलारा कैपिटल के चार्टिस्ट बीजू सैमुअल का कहना है कि निफ्टी में अभी और 2,500 अंकों की गिरावट आ सकती है, जिससे यह 20,000 या उससे भी नीचे के स्तर तक गिर सकता है। उनका मानना है कि 19,500 के स्तर पर जाकर मार्केट को सपोर्ट मिल सकता है