Get App

व्यापार

बाजार अप्रैल में पकड़ेगा तेजी

#MarketsWithMC | मार्केट के टेक्निकल सेटअप पर बात करते हुए JM Financial के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा ने कहा कि पिछले 10 सालों में सिर्फ 5 बार निफ्टी का डेली RSI 25 के नीचे फिसला है। शुक्रवार के कारोबारी सत्र में निफ्टी का आरएसआई करीब 22-23 के आसपास था। | यहां से निफ्टी में 500 अंकों का उछाल देखने को मिला। ये बात ध्यान में रखिए की बाजार की ये बीमारी 6 महीनों की है तो 6 घंटों में तो नहीं ठीक होगी। ओवरऑल व्यू यह है कि मार्च का महीना शायद मार्केट बेस बिल्डिंग में बिता सकता है।

नए वीडियो

अधिक देखें →

सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मनीकंट्रोल वीडियो का एक संग्रह।