Get App

मार्केट्स

अप्रैल से शेयर बाजार में आएगी रिकवरी!

राहुल शर्मा का कहना है कि 2 अप्रैल से ट्रंप टैरिफ पर स्थितियां साफ होंगी। 10 अप्रैल से तिमाही नतीजे भी आने लगेंगे। इसकी आसपास से बाजार में स्थिरता आनी शुरू होगी। 31 अप्रैल से ग्लोबल फैक्टर सुधर सकते हैं । ग्लोबल फैक्टर सुधार से सेंटिमेंट ठीक होगा। इसके बाद बाजार नई रफ्तार पकड़ सकता है। ओवरऑल व्यू ये है कि बाजार में अभी कंसोलीडेशन रहेगा। लेकिन अप्रैल से बाजार में रिकवरी आती दिखेगी