दक्षिण कोरिया के छोटे-बड़े कनवीनिएंस स्टोर गोल्ड बार जमकर बेच रहे हैं। सबसे बड़े कनवीनिएंस स्टोर चेन सीयू ने तो गोल्ड बार की सप्लाई के लिए कोरिया मिंटिंग एंड सिक्योरिटी प्रिंटिंग कॉर्पोरेशन से समझौता किया है। इस साल पहली तिमाही में गोल्ड बार की बिक्री बीते दो साल में सबसे ज्यादा रही