आप जो गोल्ड ज्वेलरी खरीद रहे हैं उसमें मिलावट तो नहीं है?
गोल्ड ज्वेलरी की प्योरिटी चेक करने का सबसे अच्छा तरीका उसके बीआईएस हॉलमॉर्क को देखना है। अब हर गोल्ड ज्वेलरी पर एक छोटा स्टैंप लगा होता है, जिसमें इस बात की जानकारी होती है कि वह ज्वेलरी कितने कैरेट की है। इसके अलावा उस पर BIS Logo और एक यूनिक HUID नंबर भी होता है