फाइनेंशियल एडवाइजर्स का मानना है कि म्यूचुअल फंड्स का सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) रिटायरमेंट के लिए फंड तैयार करने मेंआपकी मदद कर सकता है। बड़ी संख्या में निवेशक सिप के जरिए अनुशासित तरीके से इनवेस्टमेंट कर रहे हैं। जुलाई में सिप से निवेश पहली बार 15,245 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। जून में यह 14,735 करोड़ रुपये था। जुलाई में 33.06 लाख नए सिप शुरू हुए