एक 28 साल के व्यक्ति का कहना है कि टिक नाम के कीड़े से काटे जाने के बाद उसे रेड मीड से जानलेवा एलर्जी हो गई है। क्रिस्टोफर गोल्डमैन नाम एक व्यक्ति को जंगल में अपने कुत्ते को घुमाते समय एक टिक कीड़े का सामना करने के बाद रेड मीट और इस तरह के प्रोडक्ट्स को लेकर एलर्जी हो गई है। यह घटना पिछले साल दिसंबर में ब्रिटेन से सामने आई है।
मेट्रो न्यूज के मुताबिक, गोल्डमैन को अल्फा-गैल सिंड्रोम (AGS) का पता चला है, जो एक टिक कीड़े से होने वाली एलर्जी है। एजीएस लोगों को गोमांस, सूअर का मांस या भेड़ के बच्चे जैसे लाल मांस से एलर्जी पैदा करता है। यह दूध और जिलेटिन जैसे अन्य स्तनपायी उत्पादों पर भी रिएक्शन की वजह बन सकता है। गोल्डमैन का मानना है कि ऊन, चमड़ा या डेयरी जैसा कोई भी पशु उप-उत्पाद उनमें रिएक्शन पैदा कर सकता है। उन्हें अपनी नई एलर्जी को सही करने के लिए लाइफ स्टाइल में बदलाव करना पड़ा है।
लाइफ स्टाइल में किए गए ऐसे बदलाव
स्काई न्यूज के मुताबिक, 28 साल के क्रिस्टोफर गोल्डमैन केवल पेड़ों के उत्पाद से बने ही कपड़े पहनते हैं। उन्होंने नए फर्नीचर और घरेलू वस्तुओं पर सैकड़ों पाउंड खर्च किए हैं, जिनके जानवरों से मिलने वाले उत्पादों से मुक्त होने की गारंटी है। इसके अलावा, वह हर समय एक एपी-पेन भी रखते हैं और एक इमरजेंसी कॉन्टैक्ट वाला ब्रेसलेट पहनते हैं। इसके अलावा गोल्डमैन खुद को घर के तीन कमरों में ही ज्यादा रखते हैं। गोल्डमैन का कहना है कि अगर कुछ नहीं बदलता है तो मुझे इस संभावना का समना करना पड़ेगा। मैं इस वजह से अपना घर नहीं छोड़ सकता हूं।
की जा रही है रिसर्च की मांग
अब प्रोडक्ट के मैनेजर अल्फा सिंड्रोम पर और भी ज्यादा रिसर्च करने की डिमांड कर रहे हैं। उनका कहना है कि डॉक्टर अक्सर ऐसे मरीजों की चिंताओं को खारिज कर देते हैं। इस बारे में ज्यादा शोध करने की जरूरत है जिससे कि ऐसे मरीजों को ज्यादा बेहतर इलाज मिल सके।