Footballer Dies: Jesus Alberto Lopez Ortiz जिन्हें सभी Chucho के नाम से जानते हैं हाल ही में एक मगरमच्छ का शिकार बन गए। कानस रिवर में एक पुल से Chucho ने छलांग लगाई। नहाने के इरादे से उतरे खिलाड़ी पर तुरंत मगरमच्छ ने हमला कर दिया। Chucho अपने एक दोस्त और एक कजिन के साथ थे। दोनों ने नदी में कूदकर मगरमच्छ का ध्यान भटकाने की पूरी कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहे। इस पूरी घटना की एक दर्दनामक वीडियो सामने आई है जिसमें 29 साल के फुटबॉलर अपनी जान बचाने के लिए हाथ-पांव मार रहे हैं।
गांव वालों ने मिलकर मगरमच्छ को बाद में मारना शुरू कर दिया लेकिन फिर भी उसने Chucho को नहीं छोड़ा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मगरमच्छ को गोली से उड़ा दिया ताकि एथलीट की बॉडी को रिकवर किया जा सके। कोस्टा रिका में मगरमच्छों को मारना गैर कानूनी है। मगरमच्छ वहां की एक प्रोटेक्टेड प्रजाति है। पुलिस ने इस मामले पर अभी कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है कि गांव वालों को मगरमच्छ मारने की सजा मिलेगी या नहीं। स्थानीय पुलिस ने कहा कि ये साफतौर पर जाहिर है कि गांववालों ने मृत फुटबॉलर की बॉडी को रिकवर करने के लिए सारे कदम उठाए। कोशिश थी कि मगरमच्छ को कोई नुकसान ना पहुंचे जब ये संभव नहीं हो पाया तो उन्हें मगरमच्छ को मारना ही पड़ा।
लोगों ने जाहिर की संवेदनाएं