Adrienne Vaughan Death: पब्लिशिंग हाउस की प्रेसिडेंट जिनकी बदौलत हैरी पॉटर को देश दुनिया में पहचान मिली अब इस दुनिया में नहीं रही। 45 साल की Adrienne Vaughan की इटली में एक स्पीडबोट क्रैश में मौत हो गई। Adrienne Vaughan अमेरिका की फेमस पब्लिशिंग कंपनी Bloomsbury की चीफ थीं। वो अपने पति और दो बच्चों के साथ इटली के Amalfi Coast पर हॉलिडे बिता रही थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फैमिली ने गुरुवार को नाव को किराए पर लिया था। जो शाम को साढ़े 6 बजे एक टूरिस्ट वैसल से जा टकराई।
