Binance का राइवल FTX को खरीदने का ऐलान, किया नॉन बाइंडिंग एग्रीमेंट

एफटीएक्स के फाउंडर और सीईओ सैमुअल बैंकमैन-फ्राइड ने कहा, हमारी टीमें विद्ड्राल बैकलॉग को क्लीयर करने पर काम कर रही हैं। इससे लिक्विडिटी का संकट दूर होगा। यही वजह है कि हमने बाइनैंस को जुड़ने के लिए कहा है

अपडेटेड Nov 09, 2022 पर 9:02 AM
Story continues below Advertisement
FTX CEO सैम बैंकमैन फ्राइड (बायें) और Binance CEO चांगपेंग झाओ

Binance to acquire FTX : क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज एफटीएक्स के अपने एफटीटी टोकन (FTT tokens) के पूरे पोर्टफोलियो को बेचने के ऐलान के दो दिन बाद, बाइनैंस के सीईओ चांगपेंग झाओ (Binance CEO Changpeng Zhao CZ) ने 8 नवंबर को कहा कि उनकी एफटीएक्स को पूरी तरह खरीदने की योजना है। इसके लिए उन्होंने नॉन बाइंडिंग एग्रीमेंट किया है। आने वाले दिनों में इससे जुड़ी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

एफटीएक्स के फाउंडर और सीईओ सैमुअल बैंकमैन-फ्राइड (Samuel Bankman Fried SBF) ने ट्वीट्स की एक सीरीज के जरिये कहा, हमारी टीमें विद्ड्राल बैकलॉग को क्लीयर करने पर काम कर रही हैं। इससे लिक्विडिटी का संकट दूर होगा। यही वजह है कि हमने बाइनैंस को जुड़ने के लिए कहा है। हालांकि, इसमें कुछ समय लग सकता है। उन्होंने कहा, “अहम बात यह है कि कस्टमर्स सुरक्षित हैं।”

इस विवाद के बाद एफटीटी में गिरावट


CZ और SBF के बीच सार्वजनिक रूप से हुए विवाद के बाद, 6 नवंबर से FTX के टोकन FTT में गिरावट शुरू हो गई थी।

पराली से बनेगी सड़क, नितिन गडकरी ने बनाया खास प्लान, दिल्ली- NCR को प्रदूषण से मिलेगी राहत

CZ ने 6 नवंबर को ट्वीट करके कहा, “Binance के बीते साल FTX equity से निकलने के बाद, बाइनैंस को लगभग 2.1 अरब डॉलर कैश (BUSD और FTT) मिला है। हाल के खुलासे होने के बाद, हमने अपने बहीखातों में बाकी एफटीटी को बेचने का फैसला किया है।”

दरअसल, कुछ दिन पहले कॉइनडेस्क की एक खबर के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, FTX की ट्रेडिंग आर्म, Alameda के पास 14.6 अरब डॉलर की एसेट्स थी। बैलेंस शीट पर इन एसेट्स में ज्यादातर FTX के अपने FTT tokens थे।

तीन साल में एफटीएक्स बना सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज

तीन साल पहले एसबीएफ द्वारा स्थापित, एफटीएक्स जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज (biggest cryptocurrency exchanges) बन गया था। 2021 में उसका रेवेन्यू 1,000 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 1.02 अरब डॉलर हो गया था, जो एक साल पहले तक 8.9 करोड़ डॉलर के स्तर पर था।

FTX में Temasek, SoftBank के Vision Fund 2 और Tiger Global का निवेश है।

इस साल सितंबर तक, क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज 32 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर 1 अरब डॉलर जुटाने के लिए बातचीत कर रही थी।

Mohit Parashar

Mohit Parashar

First Published: Nov 09, 2022 9:00 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।